जौनपुर:- वेलेंटाइन डे हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं: ख़ालिद अफ़ज़ल

जौनपुर नामा
By -
0
लाइफ स्टार ट्रस्ट ग्रुप के तत्वावधान में वेलेंटाइन डे के अवसर पर वेलेंटाइन डे के विरोध में सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नगर के मोहल्ला रशीदबाद भंगार बस्ती में कैम्प लगा कर सभासद शाहनवाज़ मंज़ूर एंव अशफ़ाक़ अहमद की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.सरफ़ाज़ खान चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत जफराबाद व विशिष्ट अतिथि के रूप में अब्दुल्लाह तिवारी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जहाँ सबसे पहले समस्त अतिथियों द्वारा बच्चों में कापी,कलम,किताब,चॉकलेट,केक,फल वितरित किया गया जिसे पाकर बच्चों के चेहरे ख़ुशी से खिलखिला उठे।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए कार्यक्रम के आयोजक व लाइफ स्टार ट्रस्ट ग्रुप के चेयरमैन ख़ालिद अफ़ज़ल ने कहा कि वेलेंटाइन डे हमारी सभ्यता व संस्कृति का हिस्सा नहीं है ये पश्चिमी संस्कृति है जिसको मनाने से समाज में बेहयाई और बेशर्मी आम होती है आज हम अपने ट्रस्ट के माध्यम से लोगों में फूल,फल आदि वितरित करके समाज को ये संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं कि हम प्यार व मोहब्बत को इस प्रकार से भी लोगों में बांट सकते हैं। न कि वेलेंटाइन डे के नाम पर फ़र्ज़ी मोहब्बत का दावा करके।

डॉ.सरफ़राज़ खान ने कहा कि फ़र्ज़ी तरीक़े से मोहब्बत के नाम पर वेलेंटाइन डे मनाया जाता है जिसकी कोई हक़ीक़त नहीं है आज उसी मोहब्बत को बांटने के लिये हम लोग इस बस्ती में आये हैं जिससे इन्हें भी महसूस होता है कि आज भी समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो हमारे क़दर दान हैं उन्होंने ग्रुप की इस पहल को सराहा भी और मुबारक बाद दी। इस अवसर पर मोहम्मद समीर,मोहम्मद वक़ास,शिवम मौर्या,औरंगज़ेब अंसारी,असलम मंसूरी,मोहम्मद नईम,मोहम्मद राशिद आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!