जामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन ने मौलाना अनवार क़ासमी का किया स्वागत

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- मदर आयशा चिल्ड्रेन एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्थित जामिया नगर चाचकपुर सिपाह जौनपुर में मौलाना अनवार अहमद क़ासमी को इस्लामिक वेलफेयर सोसायटी का निर्विरोध जनरल सेक्रेटरी,मशहूर शायर अंसार अहमद को निर्विरोध अध्यक्ष और डॉ.अबु अकरम क़ासमी साहब को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुनें जाने पर स्कूल परिवार द्वारा आज पुष्पगुच्छ पेश करके भव्य स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर अबु उबैदा, डायरेक्टर मसीहुज्जमां खान,प्रिंसिपल दिनेश कुमार यादव,दाऊद अब्बासी,मोहम्मद आसिफ,राशिद कमाल,मौलाना शकील मजाहरी,प्रियम गुप्ता, सलमान सर,हुस्न आरा,रोजी मैम,मधुलिका मैम,साबरीन मैम,आमिना मैम तथा अन्य स्कूल परिवार के सदस्स उपस्थित रहे। और सभी ने निर्विरोध चुने गए जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं पेश किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!