शाज़ली ड्राई फ्रूट एंड किराना स्टोर का हुआ उद्घाटन

जौनपुर नामा
By -
0


रहमतों की बारिश के बीच आज़म अंसारी के बड़े भाई/बहन ने फीता काटकर किया उद्घाटन 

हाफ़िज़ नियामत ब्यूरो रिपोर्ट 

मछलीशहर : स्थानीय नगर के मोहल्ला खानजादा नज़दीक झूला मैदान कोटभीतरिया स्थित शाज़ली ड्राई फ्रूट एंड किराना स्टोर का उद्घाटन समारोह था । जिसमे आजम अंसारी के बड़े भाई और बड़ी बहन ने रहमतों की बारिश के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया ,और उनके मुस्तकबिल की दुवाए दी।
बताते चले शाज़ली ड्राई फ्रूट एंड किराना स्टोर पर ड्राई फ्रूट से संबंधित सभी सामान, और किराना स्टोर से संबंधित सारी चीज़े उचित मूल्यों पर उपलब्ध हैं और साथ में शाजली चाय भी उपलब्ध रहेगी । बता दे आज शुक्रवार के दिन सुबह से ही मौसम खुशगवार रहा और और 4:00 बजे रहमत की बारिश ने गर्मी से निजात दिलाई, इसी बीच आजम अंसारी पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने अपनी नवीन/नई दुकान शाज़ली ड्राई फ्रूट एंड किराना स्टोर का उद्घाटन अपने सगे बड़े भाई और बड़ी बहन के हाथों से करवा कर मिसाल पेश की।। देर शाम तक उद्घाटन में शरीक होने का सिलसिला जारी रहा , लोगों ने प्रोपराइटर आज़म अंसारी को बधाई और मुबारकबाद दी  । इस मौके पर सपा नेता राशिद खान आगामी सदर सीरत कमेटी, सपा नेता इश्तियाक अंसारी, भाजपा नेता फहमी रिजवी,रमजान ,काशिफ अंसारी,पूर्व प्रतिनिधी अध्यक्ष नगर पंचायत महमूद आलम, हसीन अंसारी, शमशुल इस्लाम साबिक सदर,सलीम बादशाह, अनस खान ,शकील खान,सहित काफी लोगो ने उपस्थित होकर मुबारकबाद दी ।।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!