आज दिनांक 21.06.2024 को सद्भावना क्लब जौनपुर के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व में 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आर्य समाज मन्दिर जौनपुर में शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के उद्देश्य से योगाभ्यास किया गया, योग प्रशिक्षक राम आसरे साहू द्वारा बताया गया योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, अपितु नियमित योगाभ्यास से कई शारीरिक और मानसिक बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है, तथा अन्य लोगों को भी योग करने हेतु प्रेरित करना चाहिए। अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा क़ी तन और मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है। योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष आशीष साहू, श्रवण साहू, मधु सूदन बैंकर, डॉ एम पी बरनवाल और लोकेश जावा, जय प्रकाश श्रीवास्तव, जागेश्वर केसरवानी, राजेश सेठ, अतुल साहू आदि लोग द्वारा योगाभ्यास किया गया।अंत में कार्यक्रम संयोजक अनिल वर्मा ने सभी आंगतुको के प्रति आभार प्रकट किया।
10 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सद्भावना क्लब जौनपुर ने किया भव्य आयोजन
By -
जून 21, 2024
0