नमाज़ मोमिन की मेराज है:मौलाना सलमान क़ासमी

जौनपुर नामा
By -
0
हाफ़िज़ नियामत 
मछलीशहर/जौनपुर: मछलीशहर नगर में 78 साल से लगातार शबे मेराज की याद में जश्न मेंराजुन्नबी जलसे का प्रोग्राम सीरत कमेटी के तत्वाधान में धूमधाम से मनाया जाता है। जलसे को कामयाब और खूबसूरत बनाने के लिए नजर बैग गुड्डू कुरैशी द्वारा पोजीशन में आने वाली अंजुमनों के लिए इनाम हर साल की तरह इस साल भी रखा गया इस बार इनाम के रूप में अव्वल फ्रिज,दोएम बड़ा कूलर और सोएम छोटा कूलर रखा गया। बताते चलें कि बीती रात खानजादा वार्ड स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद के प्रांगण में सीरत कमेटी द्वारा जलसा मेराजुन नबी प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें तकरीर,नज्म ख्वानी दुवा में शामिल होने के लिए नगर के समस्त मोहल्लों से सैकड़ो लोगों ने शिरकत किया।

जश्न मेंराजुन्नबी जलसे की शुरुआत कुरआन करीम की तिलावत से कारी मोहम्मद कैफ ने किया,इसी कड़ी में मदरसा जामिया सिद्दीकीया सिराजुल उलूम के नाजिम मौलाना जलालुद्दीन ने मेंराजुन्नबी पर बयान किया,साथ ही जामिया हुसैनिया लाल दरवाजा से आए हुए मौलाना सलमान कासमी ने बयान करते हुए कहा कि शबे मेराज में अल्लाह पाक ने अपने नबी हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को आसमान पर बुलाकर नमाज का तोहफा दिया और नमाज हर मुसलमान पर फ़र्ज़ है,नमाज मोमिन का मेराज है,नमाज में दिल लगाओगे तो आखिरत संवर जाएगी,नमाज मोमिन की पहचान है,नमाज हमारे प्यारे नबी मुहम्मद सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम की आँखों की ठंढक है, नमाज़ अहम इबादत है इसलिए सभी लोग नमाज़ की पाबंदी करे। 

मौलाना का बयान सुनकर काफी लोगों ने नमाज की पाबंदी का इरादा भी किया,उक्त जलसे में कुल 10 मकामी अंजुमनों ने भाग लिया। पूरी रात जिक्रे नबी करते हुए तमाम अंजुमनों ने बांधा समां,आखिर में सभी अंजुमनों के कलाम को सुनकर आए हुए मेहमान जज ने फैसला लिखा ,जिसमे तीन अंजुमन इस्लामिया, अंजुमन सिद्दीकियां, अंजुमन नूरिया को बराबर नम्बर मिले तीन अंजुमन को अव्वल पोजीशन दिया और कमेटी ने इनाम को तीनों में तक्सीम कर दिया। दूसरे पोजीशन में अंजुमन अलविया और तीसरी पोजीशन में अंजुमन रसूलिया रही , जलसे की सदारत सीरत कमेटी सदर तहसीन मुस्तफा ने किया।

इस मौके पर साबिक सदर शमशुल इस्लाम, एडवोकेट सैफुल इस्लाम,हाफिज नेमतुल्लाह, फिरोज अंसारी,इम्तियाज मुस्तफा,डॉ एजाज सलमानी,महमूद आलम,जियाउद्दीन अंसारी ,,हसीन अंसारी,बबलू राइन,गुलनवाज अहमद,अनीस खान,साजिद इक़बाल, रेहान मास्टर,आरिफ अंसारी,डॉ शकील अंसारी,औन मोहम्मद,मोहम्मद शरीफ,सरफराज अहमद,शकील खान,समीर हाशमी,आदि सैकड़ों लोग जलसे में शामिल रहे । सीरत कमेटी ने आए हुए पत्रकार साथियों को सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!