जौनपुर:- कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव मोहम्मद ताहिर को भारतीय युवा कांग्रेस आउटरीच सेल का उत्तर प्रदेश का प्रदेश सचिव बनाया गया है। इसकी घोषणा भारतीय युवा कांग्रेस आउटरीच सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चांडी ओमन, उत्तर प्रदेश इंचार्ज मोहम्मद अब्दुर्रहमान एवं भारतीय युवा कांग्रेस आउटरीच सेल के उत्तर प्रदेश चेयरमैन मोहम्मद आदिल ने संयुक्त रूप से की है। मोहम्मद ताहिर ने एक ज़िला कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता की हैसियत से राजनीति में क़दम रखा था वर्तमान में ताहिर कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव पद पर हैं। मोहम्मद ताहिर ने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व दिया है उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से पार्टी के लिये काम करूंगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक नदीम जावेद,कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव मौलाना अनवार अहमद क़ासमी,जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़,मोहम्मद आरिफ़ खान,शाहनवाज़ मंज़ूर,विशाल सिंह हुकुम,मोहम्मद आज़म खान,तौक़ीर खान,होज़ैफ़ा खान ने बधाई दी है।
