जौनपुर:- औलिया सीरत कमेटी के बैनर तले जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर उन्होंने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। इस मौके पर उपस्थित कमेटी के पदाधिकारियों ने उन्हें बताया कि 7 फरवरी को शहर में कौमी एकजहती का जलसा एवं जुलूस निकाला जाएगा जिसके लिए प्रशासन से पूर्व के भांति सभी सहयोग जरूरी है।
औलिया सीरत कमेटी के जनरल सेक्रेटरी शम्स तबरेज़ आलम ने बताया कि आगामी मेराजुन्नबी इस साल 26 रजब 7 फरवरी दिन बुधवार को शीराज़ ए हिन्द जौनपुर का ऐतिहासिक जुलूस मेराजुन्नबी अपनी पुरानी रिवायत व शान व शौकत के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जश्न ए मेराजुन्नबी का जुलूस औलिया मस्जिद सूतहटटी बाज़ार से उठकर अपने क़दीमी रास्तों सब्ज़ी बाज़ार,कोतवाली चौराहा,चहारसू चौराहा,शाही किला होता हुआ अटाला मस्जिद पहुंचकर ख़त्म हो जाएगा। जुलूस शाम को 5 बजे उठकर सुबह 5 बजे खत्म होगा।
इस सिलसिले में औलिया सीरत कमेटी ने निम्न मांगे की है।
1- जुलूस के रास्ते में साफ़ सफ़ाई चुने का छिड़काव कराया जाए।
2- जुलूस को सम्पन्न कराने के लिये यातयात सुविधा दी जाये।
3- जुलूस के रास्ते में आने वाले सड़के के गड्ढे की मरम्मत कराई जाए।
इस अवसर पर औलिया सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अनवारूल हक गुड्डू,जनरल सेक्रेटरी शम्स तबरेज़ आलम,मो०साबिर राजा,मो०अकरम मंसूरी,अन्सार इदरीसी,राजा नवाब,रेयाजुददीन अल्वी,मो० बेलाल समेत अन्य मौजूद रहे।
