सेक्टर अटाला में सपा के PDA पखवाड़ा का हुआ आयोजन

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर:- समाजवादी पार्टी के निर्देश के क्रम में सदर विधानसभा के सेक्टर अटाला में पीडीए पखवाड़ा का पहला कार्यक्रम सेक्टर प्रभारी अटाला सेक्टर सभासद/पूर्व ज़िला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी अलमास अहमद सिद्दीकी ने अपने सेक्टर (अटाला) में रख कर शुरुआत करवाई। जिसमें सरकार के जनविरोधी कार्यक्रम,बेरोजगारी,जातिगत जनगणना पीडीए पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान लोकसभा चुनाव में गरीबों,पिछड़ों,दलितों व अल्पसंख्यक साथियों को बराबरी का हक,रोजगार दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी को भरी मतों से जिताने का संकल्प लिया गया।

इस दौरान प्रभारी/प्रदेश सचिव सुशील दुबे ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष,पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव देश के इकलौते नेता हैं, जो समाज के उपेक्षित वर्गों,गरीबों,किसानों, पिछड़ों,दलितों,अल्पसंख्यकों,महिलाओं की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं। जबकि सत्ताधारी भाजपा संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है। बीजेपी देश को गुलामी की ओर ले जाना चाहती है।

इस कार्यक्रम में प्रभारी के रूप में प्रदेश सचिव श्री सुशील दुबे,राजन यादव,प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य प्रभाकर मौर्य,पूर्व सभासद इरशाद मंसूरी, मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष सदर विधानसभा वीरेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव सदर विधानसभा कमाल आज़मी ने किया|
                                    

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!