जौनपर:- ग़रीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन (दावत ए इस्लामी इंडिया) द्वारा सर्दी के मौसम में ज़रूरतमंद लोगों में कम्बल बांटने का अभियान चलाया गया। जिसमें रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड तथा फुटपाथ पर सो रहे बेघर लोगों,रिक्शा चालकों में कम्बल वितरण किया गया। कड़ाके की सर्द में कम्बल पाकर उनके चेहरे ख़ुशी से खिल उठे।
मीडिया से बात करते हुए गरीब नवाज़ रिलीफ़ फाउंडेशन (दावत ए इस्लामी इंडिया) के जिलाध्यक्ष मोहसिन अत्तारी ने कहा कि हमारी फाउंडेशन ने पूरे देश में कम्बल बांटने का संकल्प लिया गया है इसी क्रम में जौनपुर में भी ज़रूरत मन्दों में कम्बल वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि बताया कि फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर वृक्षारोपण, राशन वितरण,फ्री मेडिकल कैम्प,गर्मी में पानी की सबील आदि समाज सेवा से जुड़े कार्य किये जाते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुनः का कार्य है सबको इसमें बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस अवसर पर आक़ीब अत्तारी,गुफरान अत्तारी,अहमद अत्तारी,आसिम अत्तारी,साकिब समेत आदि लोग मौजूद रहे।
