मेडिकल कालेज जौनपुर में मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जौनपुर नामा
By -
0
जौनपुर :उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, जौनपुर के प्रधानाचार्य प्रो० आर० बी० कमल के दिशा निर्देश में कम्युनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष, डा० मुदित चौहान के द्वारा शक्ति 5.0  के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शैक्षणिक भवन के लेक्चर हॉल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य प्रो० आर०बी० कमल के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति" केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह समाज में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक जनांदोलन है। उन्होने कहा कि आज की नारी प्रत्येक क्षेत्र में अपनी योग्यता और साहस से देश का गौरव बढ़ा रही है. ऐसे में आवश्यक है कि हम सभी उसे समान अवसर, सुरक्षा और प्रोत्साहन प्रदान करें। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत महिला डाक्टर नर्स छात्राएं और कर्मचारी समाज के लिए प्रेरणा हैं हमें उनके कार्य स्थल पर समान जनक, सुरक्षित और सहयोगी वातावरण देने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम है।
कार्यक्रम का संचालन डा० पूजा पाठक के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति का प्रारम्भ 17 अक्टूबर 2020 को किया गया। जिसको यह 5 वां चरण 2025 में मनाया जा रहा है। 'मिशन शक्ति 5.0" महिलाओं को न केवल सुरक्षा और आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करता है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना से भी सशक्त बनाता है। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं की वास्तविक शक्ति तभी प्रकट होती है जब उन्हें समान अवसर और सम्मान प्राप्त होता है।
कार्यक्रम में जौनपुर के ताइक्वांडो प्लेयर अंकिता यादव एवं विशाल गुप्ता द्वारा आत्म रक्षा के विभिन्न प्रदर्शन प्रस्तुत किये गये जिसमें प्रतिभागियों को स्वयं की सुरक्षा के व्यवहारिक तरीके सिखाये गये। उपस्थित लोगों ने इस प्रदर्शन को अत्यंत प्रेरणा दायक और उपयोगी बताया।
प्रधानाचार्य प्रो० आर०बी० कमल द्वारा दोनों ताइक्वांडो प्लेयर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। और उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हमारे समाज की शक्ति और प्रेरणा है। इनसे हमें सीख मिलती है कि आत्मरक्षा केवल एक कला नही बल्कि आत्मसम्मान और आत्मविश्वास का प्रतीक है।
कार्यक्रम के अन्त में डीन रिसर्च, प्रो० रूचिरा सेठी ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अपने शुभ वचनों एवं प्रेरणादायक सम्बोधन से सभी को उत्साह और ऊर्जा से ओत-प्रोत किया। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण तभी सम्भव है जब प्रत्येक व्यक्ति उसके अधिकारों और गरिमा का सम्मान करे। उन्होंने कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से मेडिकल कालेज के विद्यार्थीयों में समाजिक जिम्मेदारी, संवेदना और नेतृत्व की भावना विकसित होती है।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो० ए०ए० जाफरी, प्रो० भारती यादव (विभागध्यक्ष, एनाटॉमी) डा० ले०क० सी०बी०एस० पटेल (परीक्षा नियंत्रक), डा० विनोद कुमार (चिकित्सा अधीक्षक), डा० सरिता पाण्डेय, डा० अचल सिंह, डा० मुदित चौहान, डा० नवीन सिंह, डा० अनिल कुमार डा० पंकज कुमार डा० अजय यादव, डा० रिनु कुमार तथा कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में सहयोग कर्ता के रूप में चन्द्रमणि चौहान जगरोशन चौहान, आकाश साहू, अभिषेक कुमार व शमशेर तथा नर्सिंग अधिकारी तथा एम०बी०बी०एस० व पैरामेडिकल छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!